'दाढ़ी और टोपी को बनाया जाता है निशाना' देंखे अपने बयान में क्या बोले AIMIM नेता शौकत अली
मुरादाबाद में एआईएमआईएम नेता शौकत अली ने दाढ़ी और टोपी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने इस दौरान सरकार पर भी कई आरोप लगाए। वह निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
मुरादाबाद: AIMIM के नेता शौकत अली ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोश्त के नाम पर मुसलमानों की लिंचिंग हो रही है। मुसलमानों के इलाकों में बैंक एटीएम ब्लैक लिस्ट किये जाते हैं, हमे पीने का साफ पानी भी नही दिया जाता। हमारे इलाको में अच्छे स्कूल भी नहीं खोले जाते। हमारी दाढ़ी टोपी को निशाना बनाया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार बनती है तो लिंचिंग अब्दुल की होती है। शौकत अली ने कहा हमें भाजपा की बी टीम कोई दलित या हिन्दू भाई नहीं कहता है बल्कि वह मुसलमान भाई हैं जो सपा और कांग्रेस में चपरासी हैं या बसपा में दलाल हैं। शौकत यूपी में आने वाले निकाय चुनावों के लिए लगातार जनसभाएं कर इसी तरह के विवादित बयान दे रहे हैं।