फर्जी पत्रकार बन लोगों से मांगते से रंगदारी, शिकायत पर हुई जांच तो मिले कई न्यूज एजेंसियों के कार्ड
मुजफ्फरनगर जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने तीन ऐसे फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया। जो फर्जी पत्रकारिता का रौब दिखाकर मामलों का समाधान कराने व डरा धमकाकर रुपए वसूलने का जिले भर में काम करते थे। दरअसल सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीन फर्जी पत्रकार सरताज व अहमद और निसार निवासीगण मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरनगर जनपद की शहर कोतवाली पुलिस ने तीन ऐसे फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया। जो फर्जी पत्रकारिता का रौब दिखाकर मामलों का समाधान कराने व डरा धमकाकर रुपए वसूलने का जिले भर में काम करते थे। दरअसल सिटी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तीन फर्जी पत्रकार सरताज व अहमद और निसार निवासीगण मुज़फ्फरनगर को गिरफ्तार किया। जिनके के कब्जे से पुलिस ने 5 फर्जी आई कार्ड विभिन्न न्यूज़ एजेंसी के सहित 2 मोबाइल बरामद किये। आपको बता दें 1 दिन पूर्व एक महिला ने 4 फर्जी पत्रकारों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए धोखाधड़ी व रंगदारी मांगने का कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नाम दर्ज तीन फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फर्जी पत्रकार अभी भी पुलिस के शिकंजे से फरार हैं। वही, फर्जी पत्रकारों से पूछताछ करने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने तीनों को पत्रकारों को सलाखों के पीछे भेज दिया।