Kashi Vishwanath Corridor:विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण से पहले PM मोदी ने काल भैरव के किए दर्शन, देखें वीडियो

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (kashi vishwanath corridor) का लोकार्पण करने सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। पीएम मोदी (PM Modi) का काफिला काल भैरव मंदिर (Kaal Bhavrav Temple) पर पहुंचा, इस दौरान  पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे हैं।

/ Updated: Dec 13 2021, 12:08 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (kashi vishwanath corridor) का लोकार्पण करने सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। पीएम मोदी (PM Modi) का काफिला काल भैरव मंदिर (Kaal Bhavrav Temple) पर पहुंचा, इस दौरान  पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन करने पहुंचे हैं। यहां पर पीएम मोदी आरती की।  पीएम मोदी यहां से खिड़किया घाट के लिए निकले। काल भैरव मंदिर में पीएम के साथ सीएम भी मौजूद है। 


खिड़किया घाट पहुंचे पीएम, हर-हर महादेव से गूंज उठा बनारस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव मंदिर से सीधे खिड़किया घाट पहुंच गए हैं। पीएम यहां से ललिता घाट जाएंगे और वहां पर गंगाजल लेकर बाबा दरबार में पूजा अर्चना करेंगे। पीएम मोदी का स्वागत बनारस की जनता ने हर-हर महादेव के नारे से किया। पीएम ने यहां पर लोगों के साथ सेल्फी भी ली है। पीएम मोदी को लोगों ने पगड़ी भेंट की है।

241 साल बाद बाबा के धाम का नया स्वरूप
गंगा तट से मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम का यह नया स्वरूप 241 साल दुनिया के सामने आ रहा है। इतिहासकारों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए। 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने आठ मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था।