सड़क पर हाइड्रा के बीच फसा बाइक सवार सेल्समैन, सेना के जवानों ने मोर्चा संभालकर बचाई जान

सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार सेल्समैन के लिए सेना के जवान मसीहा बनकर मौके पर पहुंचे। सेना के जवानों ने बिना समय गवाएं हुए बाइक सवार सेल्समैन की जान बचा ली। सूचना के आधे घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए हाइड्रा को क्रेन की मदद से हटाया और बाइक सवार सेल्समैन को यूनिट के अंदर बने अस्पताल में फर्स्ट एड देने के लिए भर्ती कराया। 
 

/ Updated: May 06 2022, 06:10 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार सेल्समैन के लिए सेना के जवान मसीहा बनकर मौके पर पहुंचे। सेना के जवानों ने बिना समय गवाएं हुए बाइक सवार सेल्समैन की जान बचा ली। सूचना के आधे घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए हाइड्रा को क्रेन की मदद से हटाया और बाइक सवार सेल्समैन को यूनिट के अंदर बने अस्पताल में फर्स्ट एड देने के लिए भर्ती कराया। 

शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मछली फाटक के समीप एसबीआई बैंक चौराहे की तरफ से योद्धा मार्ग की तरफ जा रहे हाइड्रा की अचानक ब्रेक फेल हो गईं। ब्रेक फेल होने के कारण हाइड्रा अनियंत्रित होकर एक कार में जा घुसा और पीछे से आ रहा है एक बाइक सवार हाइड्रा के पहियों के बीचो-बीच फस गया। अच्छा होने के कारण पुल के दोनों तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई। वहीं हादसा होने की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस आधा घंटे तक मौके पर नहीं पहुंच पाई। सेना के जवानों के पास हादसे होने की खबर पहुंची तो बिना समय गवाएं हुए करीब दो दर्जन सेना के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपनी क्रेन की मदद से हाइड्रा के बीच फंसे बाइक सवार सेल्समैन को आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सेना के जवान और अधिकारियों की सूझबूझ के चलते बाइक सवार सेल्समैन की जान बच गई। प्रथम उपचार के लिए सेना के जवानों ने घायल बाइक सवार को अपनी यूनिट के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी भैरव सिंह ने बताया कि हाइड्रा के ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ है। पहले हाइड्रा ने कार को टक्कर मारी है और उसके बाद बाइक सवार को। सेना के जवान अगर नहीं होते तो इसकी जान नहीं बस्ती पुलिस वाले खड़े होकर देखते रहे और वीडियो बनाते रहे।