राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में रुकावट बने भाजपा सांसद, हजारों समर्थकों के साथ अपने गांव से शुरू की पद यात्रा

कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के पांच जून को अयोध्या आगमन के विरोध में अपने गांव विश्नोहरपुर से रैली निकाली। रैली में शामिल लोग राज ठाकरे के विरोध व उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की मांग कर रहे थे।

/ Updated: May 10 2022, 01:53 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के पांच जून को अयोध्या आगमन के विरोध में अपने गांव विश्नोहरपुर से रैली निकाली। रैली में शामिल लोग राज ठाकरे के विरोध व उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि सोमवार को कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को कालनेमि राक्षस के समान बताते हुए कहा था कि राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में नहीं घुसने दिया जाएगा।

उन्होंने एलान किया था कि नवाबगंज के विश्नोहरपुर स्थित आवास से मंगलवार को जुलूस निकाल जाएगा, जो कि नवाबगंज तक जाएगा। महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों का अपमान करने वाले, अपराधी कहने वाले राज ठाकरे को पांच जून को लखनऊ एयरपोर्ट से आगे नहीं जाने देंगे। राज ठाकरे को अयोध्या आना है तो पहले उन्हें उत्तर भारतीय समाज से माफी मांगनी होगी। इसके बाद ही उन्हें रामलला का दर्शन करने दिया जाएगा। मनसे प्रमुख के अयोध्या दौरे से पहले गोंडा व अयोध्या समेत कई स्थानों पर राज ठाकरे वापस जाओ के पोस्टर लगाए गये हैं। आगे की रणनीति के लिए बैठक करते हुए सांसद ने लोगों को राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा के बाहर रोकने का संकल्प दिलाया।