दिव्यांग से पैसे उधार लेना युवक को पड़ा भारी, पहले घर बुलाया फिर कुल्हाड़ी से मारकर कर दी हत्या
उन्नाव के मुरादपुर गांव में शनिवार की देर शाम पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक को घर बुलाकर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव में सफीपुर कोतवाली के मुरादपुर गांव में शनिवार की देर शाम पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक को घर बुलाकर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।घायल आरोपी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली के मुरादपुर गांव निवासी रमेश (48)पुत्र पुत्तीलाल लोध का गांव के दिव्यांग सुघर पुत्र बिहारी से पैसों का लेनदेन का विवाद चल रहा था।बताते है कि रमेश ने सुघर को एक लाख रुपये उधार दिए थे जिसे वह वापस नही कर रहा था।कई बार पैसे मांगने पर विवाद भी हुआ।शनिवार की शाम सूघर ने पैसे देने के बहाने रमेश को न्यामतपुर गांव बुलाया जहाँ अन्य साथियों के साथ शराब पी।इसके बाद पैसे देने के बहाने रमेश को घर ले गया जहाँ उसने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार कर रमेश को मौत के घाट उतार दिया।चीख पुकार की आवाजें सुन ग्रामीण सूघर के घर जा पहुंचे जहां का नजारा देख आवाक रह गए।रमेश खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सूघर की जमकर पिटाई कर दी उधर सूचना पर पहुंची पुलिस को सौप दिया।पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा जहाँ से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वही शव को कब्जे में लेकर मौके से खुरपा बरामद कर जांच शुरू की।इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि पैसों के लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है जांच कर कार्यवाही की जा रही है।