बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे को दी खुली धमकी, कहा- पहले मिले होते तो दो-दो हाथ कर लेते

 उन्होंने कहा यह दरबे के अंदर रहते हैं। मुंबई के बाहर नहीं निकलते। पहली बार निकलने की कोशिश किए हैं। उन्होंने कहा यह आंदोलन ना सत्ता पाने के लिए है और सत्ता उखाड़ने के लिए। यह केवल अन्याय के विरोध में है और उत्तर भारतीयों के स्वाभिमान के लिए है। उन्होंने कहा माफी मांगने के लिए हमने कई ऑप्शन उन्हें दिया है ।

/ Updated: May 15 2022, 06:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अयोध्या: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे के चीफ राज ठाकरे को कैसरगंज से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खुली धमकी देते हुए कहा है कि 2008 में जब राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों को निकालने का काम किया था। तब से मैं सोच रहा था कि किसी एयरपोर्ट पर मेरी मुलाकात उनसे हो जाती तो दो -दो हाथ जरूर हो जाता। उन्होंने कहा यह दरबे के अंदर रहते हैं। मुंबई के बाहर नहीं निकलते। पहली बार निकलने की कोशिश किए हैं। उन्होंने कहा यह आंदोलन ना सत्ता पाने के लिए है और सत्ता उखाड़ने के लिए। यह केवल अन्याय के विरोध में है और उत्तर भारतीयों के स्वाभिमान के लिए है। उन्होंने कहा माफी मांगने के लिए हमने कई ऑप्शन उन्हें दिया है ।वह चाहे तो उत्तर भारतीयों से या संत महंतों से या पीएम नरेंद्र मोदी से और चाहे सीएम योगी आदित्यनाथ से माफी मांग ले।

माफी मांगने तक सीएम योगी आदित्यनाथ राज ठाकरे से ना करें मुलाकात
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ से निवेदन है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते हैं। तब तक उन्हें नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने राज ठाकरे को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जब तक वह माफी नहीं मांगते उन्हें हिंदुस्तान के कई प्रांत ऐसे हैं जिनमें वो पैर तक नहीं रख सकते और अयोध्या तो भूल ही जाए। बिना माफी मांगे वह नहीं आ सकते।

अघोषित रूप से महाराष्ट्र में लागू है एक धारा
उन्होंने कहा राज ठाकरे अयोध्या में राजनीतिक यात्रा पर आ रहे हैं। या उनकी धार्मिक यात्रा नहीं है ।जब तक वह माफी नहीं मांगेंगे तब तक अयोध्या में घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कश्मीर में धारा 370 लागू थी और किसी प्रांत में यह धारा लागू नहीं थी लेकिन अघोषित रूप से महाराष्ट्र में एक धारा लागू है। देश के किसी भी कोने में रहने वाला आदमी वहां नंबर दो का नागरिक है। जिसे भईया कह कर बुलाया जाता है।  उन्होंने कहा किसी को संख्या बल पर गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। लोग विरोध को लेकर एकत्र होंगे। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा यूपी, बिहार और झारखंड जाकर लोगों को बताने का कार्यक्रम है। क्योंकि मेरा स्वभाव अन्याय का विरोध करना है।

Read more Articles on