औरैया में रंगे हाथों घूस लेते BSA गिरफ्तार, ऑफिस टाइम के बाद ली जा रही थी घूस 

यूपी के औरैया में एक बीएसए को गिरफ्तार किया गया। बीएसए के द्वारा 50 हजार की घूस ली जा रही थी। बीएसए की गिरफ्तारी के बाद उसे कोतवाली ले जाया गया। मामले में पड़ताल जारी है। 

Share this Video

औरैया जनपद में सेवानिवृत्त शिक्षक से एरियर भुगतान के समय 10 फीसदी रिश्वत की मांग की गई। शुक्रवार की शाम को शिक्षक को शाम 6 बजे दफ्तर बुलाया गया। हालांकि इस बीच ही कानपुर से पहुंची विजिलेंस टीम ने बीएसए 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

बीएसए को दफ्तर से पकड़कर कोतवाली लाया गया। यहां कागजी कार्रवाई के बाद टीम उसे कानपुर ले गई। सहायल क्षेत्र के बगियापुर के ऐडेड महर्षि दयानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक रहे राधा चरण सितंबर 2012 से अप्रैल 2018 तक एरियर का लगभग 50 लाख रुपए बाकी था। इसी बकाये को लेकर 10 फीसदी की मांग की गई थी। 

Related Video