भाजपा नेता के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण का हवाला देकर की गई कार्रवाई
बुधवार को विजयानगरम मार्केट (Vijyanagaram Market) थाना सिगरा में अवैध निर्माण पर वीडीए का बुलडोजर (bulldozer) जमकर गरजा। इस दौरान मकान के मालिक ने बिना किसी पूर्व सूचना के यह कार्रवाई करने की बात कही तो वीडीए के अधिकारियों ने इसे झूठ बताया और कहा कि नोटिस (notice) की तामिला के बाद ही यह कार्रवाई सम्पादित की जा रही है।
वाराणसी: योगी सरकार (yogi government) में लगातार अपराधियों, अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर गरज रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार (Varanasi Development Authority) अवैध निर्माणों (illegal constructions) को तोड़ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को विजयानगरम मार्केट (Vijyanagaram Market) थाना सिगरा में अवैध निर्माण पर वीडीए का बुलडोजर (bulldozer) जमकर गरजा। इस दौरान मकान के मालिक ने बिना किसी पूर्व सूचना के यह कार्रवाई करने की बात कही तो वीडीए के अधिकारियों ने इसे झूठ बताया और कहा कि नोटिस (notice) की तामिला के बाद ही यह कार्रवाई सम्पादित की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बन रहा मकान भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक का है। फिलहाल वीडीए के कर्मचारी दो घंटे तक अपनी कार्रवाई कर पुनः निर्माण न करने की चेतावनी देकर वहां से रवाना हो गए।
इस सम्बन्ध में मकान मालिक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वीडीए के अधिकारी आज सुबह उनके यहां वीडीए के अधिकारी बिना किसी नोटिस के धमक पड़े और जेसीबी लगाकर मका को तोड़ना शुरू कर दिया। हमने जब मना किया तो बोले की आप ने अतिक्रमण किया है गली में और मानचित्र नहीं पास है। अमित ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया कि उन लोगों ने धमकी दी थी कि मकान नहीं बनने देंगे चाहे तुम्हे गोली मारना पड़े। उन्ही की वजह से यह हो रहा है जबकि हमने स्टे का कागज़ भी दिखाया है।