माता के दर्शन करके आ रही थी श्रद्धालुओं से भरी बस, भीषण सड़क हादसे में दो दर्जन श्रद्धालु हुए घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ठाकुरद्वारा हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार की देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से हादसे में 17 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से नौ की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तराखंड के गिरजा देवी मंदिर से लौट रही थी। 

/ Updated: May 15 2022, 04:20 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ठाकुरद्वारा हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार की देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से हादसे में 17 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से नौ की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तराखंड के गिरजा देवी मंदिर से लौट रही थी। देर रात वापस लौट रहे यात्री ठाकुरद्वारा हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 60 श्रद्धालु सवार थे।

उत्तराखंड के गिरजा देवी से लौट रही थी बस
मुरादाबाद के दौलत बाग थाना नागफनी से एक बस श्रद्धालुओं ने बुकिंग कर उत्तराखंड के रामनगर मंडी स्थित गिरजा देवी के लिए गए थे। वहां से लौटते हुए देर रात लगभग आठ बजे के करीब ठाकुरद्वारा हाईवे पर फौलादपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसमें कुल 60 लोग सवार थे, जिसमें से करीब 17 लोग घायल हो गए। इनमें से भी नौ लोग गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को जेसीबी के द्वारा सीधा कराया और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएससी ठाकुरद्वारा व जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

हाईवे में हुए हादसे पर इतने लोग हुए घायल
सड़क दुर्घटना की वजह से हाईवे में कुछ समय तक जाम लगा रहा। आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन पुलिस ने धीरे-2 जाम हटवाया। जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में मनीषा, वीर कुमार, कोमल, स्नेहा, ध्रुव कुमार, नीरू, फूलवती, आशु, शिवम, सृष्टि, बॉबी, विनीता, सोनम, आशु, निशा, रविंद्र ,गौरव घायल हुए है। सभी घयालों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं ज्यादा गंभीर लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।