गोवंश को बचाने के चक्कर में दीवार से टकराई कार, बारात जा रहे आधा दर्जन लोग हुए हादसे का शिकार, 1 की मौत
यूपी के फर्रुखाबाद में गोवंश को बचाने के चक्कर में एक कार दीवार से जा टकराई। इस बीच आधा दर्जन बाराती हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 1 बाराती की मौके पर मौत भी हो गई।
फर्रुखाबाद में गोवंश को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार दीवार से जाकर टकरा गई जिसमें एक बाराती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 6 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर 3 बारातियों को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया गया।
पड़ोसी जनपद कासगंज के थाना क्षेत्र पटियाली के गांव गोंडा से बारात कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला दिशी आ रही थी। कार को चालक नन्हे चौहान पुत्र छोटे निवासी पटियाली चला रहा था। कार में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग बैठे थे। जब कार कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के अलीगंज मार्ग पर गांव बिराहिमपुर जागीर के पास पहुंची, तभी अचानक सड़क पर गोवंश आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार सड़क के किनारे बने मकान की दीवार से टकरा गई। जिसमें एक बाराती ऋषि कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी पटियाली की मौत हो गई। जबकि छह अन्य बाराती चरण सिंह पुत्र हवलदार निवासी रुस्तमपुर पटियाली कासगंज, राहुल पुत्र वीरेश निवासी पटियाली कासगंज, सुरेश निवासी नगला शहजीत पटियाली कासगंज, नन्हे चौहान पुत्र छोटे चौहान चालक निवासी थाना व कस्बा पटियाली, कमलेश पुत्र नेत्रपाल निवासी गोंडा पटियाली कासगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना कायमगंज पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का यमन में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ विपिन सिंह ने ऋषि को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन अन्य बारातियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया गया।