अयोध्या: अक्टूबर में ही बनकर तैयार हो जाएगा राममंदिर का प्रथम तल, 2 माह पहले ही हो जाएगा ये काम

अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर काम लगातार जारी है। इस बीच ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि मंदिर निर्माम की समय सीमा अब दिसंबर के बजाए अक्टूबर 2023 निश्चित की गई है। 

/ Updated: Dec 18 2022, 05:17 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राम मंदिर निर्माण समिति के पहले दिन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति को लेकर भी चर्चा की गई। पहले दिन के बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान सामने आय़ा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण की समय सीमा अब दिसंबर की बजाए अक्टूबर 2023 निश्चित की गई। 2024 मकर संक्रांति के बाद भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इसको लेकर 14 फुट ऊंचाई तक गर्भ गृह आकार ले चुका है। 

महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर में 35 एमएम मोटा मकराना मार्बल का फर्श होगा।मंदिर के फर्श में कालीन नुमा नक्काशी की जाएगी। मकराना मार्बल में 15 इंच गहराई तक की नक्काशी होगी। राम जन्मभूमि परिसर में 25000 श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क यात्री सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा। रामलला के मंदिर में 12 दरवाजे होंगे। महाराष्ट्र के टीक लकड़ी से  रामलला के मंदिर के दरवाजे बनाए जाएंगे।