वैन में सवार होकर 17 बच्चे जा रहे थे स्कूल, ड्राइवर की लापरवाही से कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर पलट गई गाड़ी

स्कूल वैनों के साथ हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि स्कूल संचालक और वैन संचालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़कों पर स्कूल वाहन बिना फिटनेस के ओवरलोड बच्चों को लेकर दौड़ रहे हैं। शुक्रवार को वृंदावन में कान्हा माखन स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल ले कर जा रही थी तो अचानक रेडिएटर फटने से वैन में आग लग गई जिसमें कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। 

/ Updated: Apr 30 2022, 05:58 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: स्कूल वैनों के साथ हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि स्कूल संचालक और वैन संचालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सड़कों पर स्कूल वाहन बिना फिटनेस के ओवरलोड बच्चों को लेकर दौड़ रहे हैं। शुक्रवार को वृंदावन में कान्हा माखन स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल ले कर जा रही थी तो अचानक रेडिएटर फटने से वैन में आग लग गई जिसमें कई बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं आज एक स्कूल वैन अज्ञात कारणों से रोड पर चलते वक्त अचानक पलट गई और कई बच्चे भी इस घटना में घायल हो गए। घटना को देखते हुए प्रशासन आनन-फानन में नींद से जागा और वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।

थाना वृंदावन क्षेत्र के अंतर्गत कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की स्कूल वैन में शुक्रवार को रेडिएटर फटने से आग लग गई थी, तो वहीं एक दूसरी घटना मथुरा के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक घटना घटित हो गई। मोती कुंज से स्कूल वैन बच्चे लेकर डैंपियर नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के लिए निकली जैसे ही बहन कैबिनेट मंत्री के आवास के सामने मयूर विहार पहुंची तो अनियंत्रित होकर बेन सड़क पर पलट गई। वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई और बहन को पलट के देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और बच्चों को बमुश्किल वैन में से एक-एक कर बाहर निकाला गया। स्कूल प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली। बताया गया है कि स्कूल की वैन में तादाद से अधिक बच्चे भरे हुए थे। ओवरलोड होकर सड़क पर दौड़ रही स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यह भी बताया गया है कि शहर के अधिकतर स्कूलों की स्कूल वैन बिना फिटनेस के और ओवरलोड बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का कार्य करती हैं। एआरटीओ प्रशासन की तरफ से वाहनों की फिटनेस को लेकर कोई भी सजगता नहीं बढ़त जा रही है और सालों से स्कूल संचालक अपनी मनमानी करते हुए वाहनों को बिना फिटनेस के चलवा रहे हैं। स्कूल वैन में 17 बच्चे सवार थे अगर इस हादसे में किसी भी बच्चे के साथ कोई घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।