गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की विशेष पूजा, 'रोट' प्रसाद चढ़ने के साथ ही शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान 

गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान विशेष कार्यक्रम का आयोजन सुबह 5 बजे से ही जारी था। रोट प्रसाद के साथ ही वहां पर पूजा शुरू हुई। जिसके बाद देर शाम तक कार्यक्रम जारी रहेगा।

/ Updated: Jul 13 2022, 12:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में मौजूद हैं। बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना की। इस विशेष कार्यक्रम के लिए सुबह 5 बजे से ही तैयारी शुरू कर दी गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु शिवावतारी गोरक्षनाथ की विशेष पूजा अर्चना की। सबसे पहले उन्होंने अपने गुरु महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा की। इस दौरान वहां तमाम लोगों की मौजूदगी भी रही।  
पूजा अर्चना के बाद 'रोट' प्रसाद चढ़ाया गया। यह प्रसाद आटा और गुड़ को मिलाकर बनाया जाता है। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत अवैधनाथ की पूजा अर्चना भी की और उनका आशीर्वाद लिया। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर करीब पांच हजार लोगों के तक होने की संभावना है। करीब 12 बजे मंदिर के अंदर भोज कि व्यवस्था भी कि गयी हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। पिछले 2 सालों से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं आयोजित हो पा रहा था। कोरोना के कारण सारी चीजें रुकी हुई थी। बुधवार 13 जुलाई को सुबह 6 बजे गोरखनाथ मंदिर में एक विशेष आरती की गई। जिसमें विभिन्न राज्यों से आए। नाथयोगी, संत, महात्मा, और गृहस्थ भी शामिल रहे।