CM योगी ने वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच क्रूज का किया उद्घाटन, 50 दिन में तय होगी हजारों किलोमीटर की दूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच क्रूज का उद्घाटन किया है। जो 50 दिन में चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा। सीएम योगी ने संबोधन के दौरान कहा कि जेटी का पर्यटन को बढ़ावा देने में उपयोग होगा। 

/ Updated: Nov 11 2022, 04:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: सीएम योगी ने इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा पर जेटी का लोकार्पण भी किया। इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा जी पर जेटी का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से डिब्रूगढ़ के बीच क्रूज के टाइम टेबल का उद्घाटन किया है, जो 50 दिन में चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा। वाराणसी के पुलिस लाइन में सीएम के स्वागत के लिए सुबह से ही कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। जेटी के लोकार्पण से पहले सीएम योगी पुलिस लाइन से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना हुए थे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान महापौर, दयाशंकर मिश्र दयाल, मंत्री अनिल राजभर, दयाशंकर सिंह, सूर्य प्रताप सही, रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहे।