CM योगी ने विपक्षियों पर बोला हमला, बताए वंशवाद से जुड़ी 3 पार्टियों के नाम

लंबे समय तक शासन करने के बावजूद भी प्रदेश का विकास न करके अपने घर परिवार का विकास किया और अपनी तिजोरी भरी। शिलान्यास करके सारे काम अधूरे छोड़ने वाले को मौका नहीं देना चाहिए। 

/ Updated: Dec 27 2021, 05:46 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रतापगढ़ में सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) पर तीखा हमला बोला। कहा की एक पार्टी भाई-बहन की है, दूसरी चाचा भतीजे की और तीसरी बुआ भतीजे की है। इन लोगों ने लंबे समय तक शासन करने के बावजूद भी प्रदेश का विकास न करके अपने घर परिवार का विकास किया और अपनी तिजोरी भरी। शिलान्यास करके सारे काम अधूरे छोड़ने वाले को मौका नहीं देना चाहिए। बोले कि पतापगढ की पहचान आंवला से है। यहां के लोगों से अपील है कि अधूरी काम करने वालों को सत्ता में आने का मौका न देकर भाजपा की सरकार फिर से बनाएं।

काली कमाई सामने आ जाएगी इसलिए करते थे नोटबंदी का विरोध 
योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर हैं, आज उनके यहां दीवारों से किस तरीके से नोट पकड़े जा रहे हैं, ये देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन से तस्वीरों को आप देख रहे होंगे। पिछली सरकारों में दलालों के माध्यम से पैसा पहुंच जाता था और फिर पैसा इस तरीके से दीवारों में चुनवा दिया जाता था। आज उस पैसे को इनकम टैक्स निकाल रहा है, तब गरीब का पैसा गरीब के घर बनाने में खर्च होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब दीवारों से पैसा निकल रहा है, तब आपको समझ आ रहा होगा कि आखिर बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहा था। नोटबंदी का विरोध इसलिए करते थे कि वो काली कमाई सामने आ जाएगी।

मंच पर चाचा-भतीजे के बीच होती थी मारपीट होती थी
सीएम योगी के इस बयान को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई सरकारी एजेंसियों की छापेमारी को लेकर एसपी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब मंच पर चाचा-भतीजे के बीच मारपीट होती थी, तब प्रदेश की जनता का क्या हाल कर रखा होगा। आप समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले एक हैंडपंप के लिए सिफारिश लगती थी। हैंडपंप के लिए पिछली सरकारों के नेताओं के पास लोग मजबूर होते थे। 120 गांवों में हम लोग आज पेयजल की सुविधा दे रहे हैं। वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ऐसे काम करेगी, जैसे बीजेपी सरकार को देखकर दंगाई दूर-दूर तक नजर नहीं आते।

कपड़े के बदले वोट की सियासत: अमेठी में सपा के विधायक ने खोला तोहफे का पिटारा