Public Opinion: नए भारत के 'दहाड़ते शेर' पर शुरू हुआ विवाद, यूपी के लोगों ने रखी अपनी राय
इस वक्त एक मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। और वह मामला दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन का है। जहां बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पर बने राष्ट्र चिन्ह का अनावरण किया। तो वहीं विपक्ष ने इस पे सवाल खड़े कर दिए वही विपक्ष का कहना है। की अशोक स्तंभ आक्रोशित दिख रहे हैं। और इस राष्ट्रीय चिन्ह के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए।
गोरखपुर: देश में इस वक्त एक मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। और वह मामला दिल्ली में बन रहे नए संसद भवन का है। जहां बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पर बने राष्ट्र चिन्ह का अनावरण किया। तो वहीं विपक्ष ने इस पे सवाल खड़े कर दिए वही विपक्ष का कहना है। की अशोक स्तंभ आक्रोशित दिख रहे हैं। और इस राष्ट्रीय चिन्ह के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए।
नए संसद भवन पर बने राष्ट्रीय चिन्ह को लेकर विवाद कई दिनों से चल रहा है। जिसमें विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कह रही है। कि राष्ट्र चिन्ह के साथ अशोक स्तंभ के साथ छेड़छाड़ किया गया है। पहले के अशोक स्तंभ में शेर ऐसे आक्रोशित नहीं दिखते थे। वही जब गोरखपुर में एशियानेट न्यूज़ की टीम ने युवाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि इसमें दिक्कत क्या है। अगर आक्रोशित दिख रहा है। तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि हमने बहुत दिनों तक शांत रह कर देख लिया अब हमें आक्रोशित भी रहना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया तो कुछ नहीं इसका समर्थन भी किया।