ठंड बढ़ने के साथ कम हो रहे डेंगू के मामले, मुरादाबाद में एलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम
मुरादाबाद में डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह भी दावा किया जा रहा है कि ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू के मामलों में कमी भी देखी जाएगी।
मुरादाबाद: डेंगू से बचाव को लेकर जनपद में लगातार उपाय किए जा रहे हैं। जिले में अब तक कुल 315 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ठंड बढ़ने से डेंगू के मामलों में कमी आई है। हालांकि लोगों से कुछ दिन और सावधानी बरतने की अपील की गई है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा डेंगू डेडीकेटेड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए गए। इसको लेकर भी जनपद में काम जारी है। मुरादाबाद में एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग स्वास्थ विभाग की टीमो ने कराई है।