डिप्टी CM सीएम बृजेश पाठक ने उन्नाव में सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, बोले- डॉक्टर फील्ड में हैं तो लोकेशन बताओ

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक निरीक्षण का क्रम लगातार जारी है। गुरुवार को दिन में मंत्री ने उन्नाव के नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर डॉक्टर्स की कार्यशैली और जन स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पड़ताल की है।

/ Updated: Jun 02 2022, 06:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को अचानक से बिना सुरक्षा के नवाबगंज सीएचसी पहुंच गए। थोड़ी देर बाद उनके पीछे कमांडो और सुरक्षा दस्ते के पहुंचने पर लोगों ने जाना कि अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री आ गए हैं। पाठक ने वहां मौजूद प्रभारी से उपस्थित डॉक्टरों के बारे में पड़ताल की। मंत्री ने रजिस्टर खोलकर उसमें से बारी-बारी से डॉक्टरों के बारे में पूछना शुरू किया।

बृजेश पाठक नें पूछा अस्पताल में डॉक्टर के बारे में 
इसके बाद एक डॉक्टर के बारे में पूछने पर पता चला कि वह टीम के साथ फील्ड में गए हुए हैं। यह जानने पर डेप्युटी सीएम ने संबंधित गांव के प्रधान को फोन करके यह पता लगाने के लिए कहा कि डॉक्टर किस जगह पर हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि डॉक्टर जहां कहीं भी हों, वहां उनकी लोकेशन भेजी जाए।

केंद्र में मौजूद दवाओं के बारे में सारी जानकारी
बृजेश पाठक ने इसके बाद केंद्र में मौजूद दवाओं के बारे में सारी जानकारी ली। वहां मौजूद आम मरीजों के बीच में से घूमते हुए डेप्युटी सीएम ने परिसर में लगे वॉटर कूलर को खुद से चेक करके देखा। पीने का पानी नहीं होने की वजह से फटकार लगाते हुए तुरंत सही करने को कहा। मौजूद डॉक्टर्स और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के बाद मंत्री वहां से चले गए।