पानी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने सरकारी कार्यालयों में पहुंचे DM, नल खराब मिलने पर लगाई फटकार

डीएम उन्नाव के बस स्टैंड पहुंचे। जहां पानी की संपूर्ण व्यवस्था ना होने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई है और कल हर हाल में उचित पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण करने के बाद डीएम ने बताया कि उन्नाव के अलग-अलग कार्यालयों में निरीक्षण किया गया है। 
 

/ Updated: Apr 20 2022, 05:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उन्नाव जिला अधिकारी रविंद्र कुमार आज अपने कार्यालय समय में उपस्थित होने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में कई विभागों का औचक निरीक्षण किया है इसमें तमाम खामियां मिली हैं डीएम ने उन्हें अंतिम अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद डीएम शुक्लागंज उन्नाव विकास प्राधिकरण पहुंचे जहां पर औचक निरीक्षण में कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। तो एक कर्मचारी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि नई नई नौकरी है, बेटा काम कर लो नहीं नुकसान हो जाएगा। इसके बाद डीएम उन्नाव के बस स्टैंड पहुंचे। जहां पानी की संपूर्ण व्यवस्था ना होने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई है और कल हर हाल में उचित पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण करने के बाद डीएम ने बताया कि उन्नाव के अलग-अलग कार्यालयों में निरीक्षण किया गया है। कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। जिनका वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। कई के कार्यों में गड़बड़ी पाई गई है। उनके खिलाफ शासन को पत्र लिखा जाएगा।