विधानसभा में बजट सत्र के दौरान केशव पर अखिलेश ने खोया आपा, बीच-बचाव करने आए सीएम योगी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की चर्चा का आज तीसरा दिन है। इस दौरान निधानसभा में अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान के गर्मी निकालने वाले बयान का जिक्र कर दिया। बता दें कि यूपी चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में बिजली गई तो सरकार की गर्मी निकल गई।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की चर्चा का आज तीसरा दिन है। इस दौरान निधानसभा में अखिलेश यादव ने चुनाव के दौरान के गर्मी निकालने वाले बयान का जिक्र कर दिया। बता दें कि यूपी चुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में बिजली गई तो सरकार की गर्मी निकल गई। एमएलसी चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों को निर्दलीयों ने हराया तो बीजेपी की गर्मी निकल गई, बिजली मंत्री बदल दिए तो उनकी गर्मी निकाल गई, इसलिए गर्मी निकालना अब गलत शब्द नहीं रह गया।
इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने इनकी भी गर्मी निकाल दी। इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो 400 सीटों का दावा कर रहे थे वो 100 पर सिमट गए। वहीं कानून व्यवस्था पर भी अखिलेश यादव जमकर हमलावर नजर आए।