आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, सपा और बसपा पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को बरेली में थे। यहां उन्होंने बरेली और मुरादाबाद मंडल के आबकारी विभाग की समीक्षा की और आबकारी लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए।
 

/ Updated: May 06 2022, 08:40 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बरेली: उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को बरेली में थे। यहां उन्होंने बरेली और मुरादाबाद मंडल के आबकारी विभाग की समीक्षा की और आबकारी लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए।

बरेली सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में योगी सरकार के आबकारी मंत्री ने कहा कि बसपा और सपा के सरकार में शराब माफिया का सिंडिकेट था, जो अपने हिसाब से आबकारी नीति तय कराता था। ऐसे में, जो पैसा आबकारी राजस्व में आना चाहिए था, वो नेताओं की जेब में जाता था, लेकिन 2017 में जब पहली बार योगी सरकार बनी तो जो आबकारी राजस्व 14 हजार करोड़ हुआ करता था, वह बढ़कर आज 36 हजार करोड़ हो गया। इससे पता लगता है कि सिंडिकेट टूटते ही आबकारी राजस्व में बेतहाशा वृद्धि हुई। योगी सरकार लगातार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आबकारी नीति को लागू कर रही है। ठेकों को ऑनलाइन किया गया है। उसमें कोई गड़बड़ी नहीं कर सकता।

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जहरीली शराब से होने वाली मौत पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए योगी सरकार बेहद गंभीर और संवेदनशील है। इसके लिए छापेमारी को संसाधन। बढ़ाए जा रहे हैं। 400 सिपाही मिले हैं और संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है।