सपा से निष्कासित नेता राजेश राय ने अंसारी बंधुओं पर साधा निशाना, कहा- इसके खिलाफ जमकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी से बुधवार निष्कासित किए गए मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी राजेश राय पप्पू शनिवार को अपने सहयोगीयों के साथ गाजीपुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष को समाजवादी पार्टी का झंडा वापस कर कड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की।

/ Updated: Apr 02 2022, 07:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी से बुधवार निष्कासित किए गए मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी राजेश राय पप्पू शनिवार को अपने सहयोगीयों के साथ समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचकर जिला अध्यक्ष को समाजवादी पार्टी का झंडा वापस कर कड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की।

बताते चलें कि राजेश राय पप्पू मुहम्मदाबाद विधानसभा के बहुचर्चित नेताओं में शुमार  हैं । जब अंसारी परिवार समाजवादी पार्टी से दूर होकर कौमी एकता दल और बसपा से नजदीकियां बढ़ा लिया था,तब राजेश राय  ने समाजवादी पार्टी की बागडोर मुहम्मदाबाद क्षेत्र में संभाली थी  2012 में अंसारी बंधुओं के खिलाफ समाजवादी पार्टी से ताल भी ठोका था। राजेश की अनुसार  2017 के चुनाव में प्रबल दावेदारों में थे लेकिन अंतिम समय में समाजवादी पार्टियों में अंसारी बंधुओं की पैठ की वजह से इन्हें टिकट नहीं मिल पाया। वही अंसारी बंधुओं की दूसरी पीढ़ी मन्नू अंसारी के जीत के बाद मुहमदाबाद के विधायक मन्नू अंसारी और उनके पिता श्री शिवगतुल्ला अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें निष्कासित करवाया है। पप्पू ने मीडिया को बताया कि उनकी अंसारी बंधुओं से लड़ाई पिछले 15 सालों  से चली आ रही है, और आगे भी लड़ाई चलती रहेगी।

Read more Articles on