बिजली के तारों में उठी चिंगारी से लगी आग, बसपा नेता ने कार जलकर हुई खाक

 मगोर्रा बिजली की हाईटेंशन लाइन से अचानक चिंगारी  से घर पर खड़ी कार में आग लग गई। आग ने चंद मिनटों में बिकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग ने बुर्जी, बिटोराओं को चपेट में ले लिया। जिसमें कई बुर्जी बिटोरा सहित कार जलकर राख हो गई। लाखों रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है। 

/ Updated: May 22 2022, 03:06 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मथुरा: मगोर्रा बिजली की हाईटेंशन लाइन से अचानक चिंगारी  से घर पर खड़ी कार में आग लग गई। आग ने चंद मिनटों में बिकराल रूप धारण कर लिया। भीषण आग ने बुर्जी, बिटोराओं को चपेट में ले लिया। जिसमें कई बुर्जी बिटोरा सहित कार जलकर राख हो गई। लाखों रुपयों का नुकसान बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल आग पर काबू पाया। मगोर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

थाना मगोर्रा के गांव रसूलपुर में विद्युत की 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से अचानक आग लग गई। आग से कई बुर्जी और उपले के बिटाराओं में आग लग गई। गांव में इससें अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से बसपा नेता देवी सिंह कुंतल के घर में खड़ी चार कारों में से एक कार आग की चपेट में आकर जल गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान हेतराम, उदयराम, खुशीराम, शिवराम के प्लाटों में रखे पुराने टायर और उपले व भूसा की चार बुर्जी जल गई। लोगों का आग लगने से कार समेत करीब तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है। वही घटनास्थल से करीब पचार मीटर दूरी पर पेट्रोल पंप है। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में आये दिन हाईटेंशन विद्युत तारों से आग लग रही है। लेकिन निगम के अधिकारियों का कोई ध्यान नही है। ऐसे लटके हुए तारों से कभी बड़ा हादसा हो सकता है। थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी ने बताया कि बिजली के तारों से आग लगी है। लोगों के बुर्जी और बिटोराओं में आग लगने से राख हो गये। कई पेड़ भी जल गए। दमकल से आग पर काबू पाया।