शॉर्ट्स सर्किट होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक
मथुरा के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में अचानक आग लग गई। आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
मथुरा: जिले के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में अचानक आग लग गई। आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
गुरुवार को मथुरा के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भूतेश्वर नए बस स्टैंड मार्ग पर बने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में आग में लाखों का माल जलकर खाक हो गया। इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगते देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आग को बुझाने में जुट गए। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में सामान लेने आए कस्टमर को भी आनन-फानन में शोरूम से बाहर निकाला गया। आग लगने की सूचना दमकल को दी गई। आप की सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं जिले के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शार्ट सर्किट होने की वजह से शुरू में आग लगी है। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। गनीमत है कि कोई जनहानि इस आग में नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग में कितने का माल जलकर वर्बाद हुआ है इसका अंदाजा अभी लगाना मुश्किल है।