यूपी में दस्तक दे रही कोरोना की चौथी लहर, जानिए, वैक्सीनेशन को लेकर क्या हैं स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां
कोरोना की पहली, दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में मरीजों की संख्या कम रही। इसके पीछे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण होना और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना मुख्य वजह रही। इस बीच कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सक भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।
अनुज तिवारी
वाराणसी : प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं। जिसको लेकर वाराणसी में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कोरोना नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच का दायरा बढ़ाया गया है । और लोगों को भी टीकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
कोरोना की पहली, दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर में मरीजों की संख्या कम रही। इसके पीछे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण होना और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना मुख्य वजह रही। इस बीच कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चिकित्सक भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड की चौथी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियों की है। कई बार रुरल और अर्बन क्षेत्रों में मॉक ड्रिल भी हुए हैं। जनपद में अभी ज्यादा कोविड केस नहीं है फिर भी हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसलिए सभी लोग वैक्सीनेशन करवाएं और साठ वर्ष के लोग प्रिकॉसन डोज जरुर लगवाएं।
सीएमओ ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों में 65 प्रतिशत टीकाकरण अब तक हो चुका है। 15 से 18 में 90 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। हमारा अभियान अब घर घऱ जाकर वैक्सीन लगाने का है। अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जरूरत पड़ने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य जगहों पर कोरोना जांच कराई जाएगी।
युद्ध स्तर पर चल रहा है टीकाकरण अभियान
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चरणबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया।
अभी तक जिले में कुल 61,16,456 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इस क्रम में 32,00,685 पुरुषों एवं 29,12,817 महिलाओं को कोविड से बचाव का टीका लगाया गया। इसमें से 34,42,149 (115.8%) पहली डोज़ व 26,02,408 (87.6%) दूसरी डोज़ एवं 71,899 (15.8%) प्रीकॉशनरी डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 2,30,838 (89.5%) किशोरों को कोरोना की पहली डोज़ व 1,48,868 (57.7%) किशोरों को दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है। इसके अलावा अबतक 12 से 14 वर्ष के कुल 1,08,627 (69.7%) बच्चों को कॉर्बिवैक्स का पहला एवं 1,350 टीका लगाया जा चुका है।