उन्नाव के 34 गांव में भी गूंजेगी गंगा आरती, काशी-प्रयागराज और बिठूर की तर्ज पर बनेंगे गंगा घाट

उन्नाव के गंगा तट के किनारे बसे गांवों में गंगा के किनारे घाट बना कर गंगा आरती की जाएगी प्रशासन ने 34 गंगा ग्राम चिन्हित कर लिया है।उन्हीं में  काशी, प्रयागराज और बिठूर की तर्ज पर उन्नाव में भी गंगा किनारे बसे 34 गांवों में जल्द गंगा आरती का आयोजन शुरू होगा। इसके निर्देश शासन स्तर से बहुत पहले जारी हुए थे। 

/ Updated: May 16 2022, 08:25 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव के गंगा तट के किनारे बसे गांवों में गंगा के किनारे घाट बना कर गंगा आरती की जाएगी प्रशासन ने 34 गंगा ग्राम चिन्हित कर लिया है।उन्हीं में  काशी, प्रयागराज और बिठूर की तर्ज पर उन्नाव में भी गंगा किनारे बसे 34 गांवों में जल्द गंगा आरती का आयोजन शुरू होगा। इसके निर्देश शासन स्तर से बहुत पहले जारी हुए थे। शासन ने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत गंगा नदी को संरक्षित करने के इरादे से घाट के निर्माण और गंगा आरती को लेकर जो निर्देश अधिकारियों को भेजे थे, वह अब साकार होते दिखाई देंगे। वैसे तो शासन ने वर्ष 2018 में गंगा किनारे के गांवों को लेकर बजट का निर्धारण करने के साथ गंगा आरती की कार्ययोजना भेजी थी जो अब उन्नाव में सीडीओ दिव्यांशु पटेल के प्रयास से साकार होती दिख रही है यहां कार्ययोजना के अनुसार 3 करोड़ से अधिक के बजट से गंगा किनारे घाटो का निर्माण और सभी 34 गावो में गंगा आरती शुरू होनी थी। बजट की व्यवस्था और निर्देश के बावजूद शासन की मंशा अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पाई है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीवनदायिनी गंगा के भव्य स्वागत को लेकर मां गंगा की आरती उतारने का जो निर्देश उन्नाव प्रशासन को भेजा था वह अब साकार होता दिखने वाला है। गंगा किनारे शुक्लागंज के घाट के साथ ही जिले के 34 गांवों में घाट के निर्माण के साथ गंगा आरती के लिए उन्नाव के सीडीओ ने शासन के निर्देश के क्रम में न सिर्फ तैयारियां शुरू कराई हैं, बल्कि 5 जून की समय सीमा भी तय कर दी है। इन सभी गांव के प्रधान अब नींद से जगे हैं और सीडीओ के निर्देश को अमली जामा पहनाने की तैयारी में लगे दिखाई दे रहे है। अब देखना यह है शासन की मंशा धरातल पर कब अमली जामा पहनेगी, हालांकि सीडीओ का दावा 5 जून पर्यावरण दिवस पर सभी गांवों में गंगा आरती कराने का है। उन्नाव सीडीओ ने बताया कि गंगा समिति की बैठक में जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जो बैठक संपन्न हुई है उसमें नोडल अधिकारी शासन के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बनाया गया है इस संबंध में जानकारी लेने पर यह पाया गया है कि 34 गांव गंगा आरती हेतु गंगा समिति से चयनित किए गए थे गंगा ग्राम के रूप में इन गांवों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु हमारी कवायद जारी है डीपीआरओ से जानकारी ली जा रही है जो पत्र हमें मिला है जिसमें बजट की मांग की जा रही है इस पर हम पहले अपनी इंक्वायरी कर लेंगे अगर वह बजट हमारे पास होगा तो उसपर कार्यवाही कर ली जाएगी ! अदरवाइज शासन द्वारा जो हमे निर्देश प्राप्त हुए है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से सभी गंगा ग्रामों में घाटों का निर्माण करके टीन शेड बनाकर गंगा आरती जल्द से जल्द जनपद उन्नाव शुरू कर दी जाएगी। सीडीओ उन्होंने यह भी बताया कि यह सारा कार्यक्रम 5 जून यानी पर्यावरण दिवस के पूर्व करा लिया जाएगा। डीपीआरओ को मेरे द्वारा निर्देशित कर दिया गया है । कल ही संबंधित ग्राम प्रधानों से मीटिंग करके इस कार्य को दिशा दी जाएगी और जल्द से जल्द उन्नाव में के 34 गांवों में भी गंगा आरती शुरू कराई जाएगी।