वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी ने लिया रौद्र रूप, घरों, घाटों और सड़कों पर आया बाढ़ का पानी

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इस कारण वाराणसी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बाढ़ का पानी घरों, घाटं और सड़को में भर गया है। जिस कारण लोग पलायन को मजबूर हैं।

Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गंगा और वरुणा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। जिसके कारण शहर के कई इलाकों में पानी घुस गया है। दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वाराणसी के तटवर्ती क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। आकाश से देखने पर काशी के जलमग्न घाटों और घरों का नजारा देखने को मिला। इलाके में पानी घुसने के कारण लोग पलायन के लिए मजबूर हैं। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच चुका है। गंगा नदी में खतरे के निशान 71.26 मीटर को पार कर 72.02 पर पहुंच गया है। करीब 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाटों के पानी में डूब जाने के कारण दाह संस्कार आस-पास की गलियों में करना पड़ रहा है। 

Related Video