तालाब की जमीन कब्जा करके महल बना रहा था गैंगस्टर, प्रशासन ने योगी का बुलडोजर लेकर किया ध्वस्त

 प्रदेश में भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार का कड़ा प्रहार जारी है। इसी क्रम में रविवार को बागपत जिले के रमाला में बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। मौके पर सीओ और एसडीएम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा राजस्व टीम मौजूद है।
 

/ Updated: May 15 2022, 04:35 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत: प्रदेश में भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार का कड़ा प्रहार जारी है। इसी क्रम में रविवार को बागपत जिले के रमाला में बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। मौके पर सीओ और एसडीएम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के अलावा राजस्व टीम मौजूद है।

बनाया हुआ था आलीशान मकान
एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर ने तालाब की भूमि पर कब्जा कर लिया था। तालाब की भूमि पर यशपाल ने अवैध रूप से आलीशान मकान का निर्माण कराया था। यह मकान अभी निर्माणाधीन है। रविवार को अवैध मकान को बुल्डोजर से ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद है।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश
एसडीएम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं कि तालाब की भूमि पर निर्माण नहीं हो सकता है, इसलिए मकान को गिराया जा रहा है। इस दौरान सीओ युवराज सिंह, एसओ रमाला संजय कुमार, छपरौली इंस्पेक्टर देवेश कुमार, दोघट इंस्पेक्टर कौशलेंद्र, पीएसी मौजद है।