राहगीर को बाइक से मारी टक्कर, फिर लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाइक सवार सड़क पर राहगीर को जोरदार टक्कर मार देता है और उसके बाद उसकी पिटाई भी कर देता है।

Share this Video

गाजियाबाद में पुराने विवाद के चलते एक शख्स ने अपनी तेज रफ्तार बुलेट से राह चलते शख्स को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं बुलेट सवार व्यक्ति नीचे उतार और सड़क पर गिरे शख्स को लात घूंसे से पीट दिया। इस बीच उसे बचाने आए एक युवक को भी पीट दिया। उसे बचाने आए एक युवक को भी पीट डाला। भीड़ बढ़ने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। घटना 25 अक्टूबर की बताई जा रही है। लोनी थाना क्षेत्र के न्यू विकास नगर कॉलोनी से सामने आई घटना के बाद वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी इलाके बादल का पिछले दिनों अजय उर्फ गोविंद से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद दोनों में समझौता भी हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए यह पूरी घटना सामने आई। 

Related Video