एक दिन की पुलिस अफसर बनते ही एक्शन में आई छात्राएं, फरियादियों की समस्याएं सुनकर फटाफट दिए निर्देश
मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने छात्राओं को एसपी व एएसपी बनाया है। पुलिस की अनोखी पहल से एसपी व एएसपी बनी छात्राओं ने खुशी जाहिर की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने जयपुरिया स्कूल की मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए एसपी व एएसपी बनाया है। मिशन शक्ति के तहत एसपी व एएसपी बनाई गई छात्राओं ने पीड़ितों की शिकायत सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए है।
हरदोई: मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने छात्राओं को एसपी व एएसपी बनाया है। पुलिस की अनोखी पहल से एसपी व एएसपी बनी छात्राओं ने खुशी जाहिर की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने जयपुरिया स्कूल की मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए एसपी व एएसपी बनाया है। मिशन शक्ति के तहत एसपी व एएसपी बनाई गई छात्राओं ने पीड़ितों की शिकायत सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए है। जयपुरिया स्कूल की छात्रा अंजली वर्मा को एसपी, भावना भारद्वाज एएसपी पूर्वी व अदिति सिंह को एएसपी पश्चिमी बनाया गया है।
एक दिन की एसपी व एएसपी बनाई गई छात्राओं ने कई फरियादियों की शिकायतें सुनी है। तथा सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया है। तथा छात्राओं ने पुलिसकर्मियों के प्रति समाज में व्याप्त तमाम तरह की मानसिकता को करीब से जानने का प्रयास किया है। छात्राओं ने बताया कि किसी भी परेशानी में पीड़ित को स्थानीय स्तर से पुलिस से मदद मांगनी चाहिए। अगर स्थानीय पुलिस से मदद न मिलें तो उच्च स्तरीय अधिकारियों से शिकायत करें।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश में मिशन शक्ति फेज -4 का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें पुलिस द्वारा स्कूली छात्राओं, महिलाओं, बच्चों को जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एक दिन के लिए मेधावी छात्राओं को एसपी व एएसपी पूर्वी, पश्चिमी बनाया गया है। एसपी की पहल से एक दिन के लिए एसपी व एएसपी बनी छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला है।