बारिश में गड्ढों ने ली मासूम छात्रा की जान,परिजन बोले- बंद होता स्कूल तो जिंदा होती बच्ची

यूपी के शामली में बारिश और सड़क पर गड्ढों की वजह से एक छात्रा की जान चली गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि गड्ढे न होते तो यह दुर्घटना न होती। 

/ Updated: Oct 10 2022, 05:57 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शामली जनपद में दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक मासूम छात्रा की जान ले ली। छात्रा ई रिक्शा से अपने स्कूल जा रही थी सड़क में गड्ढे में पानी भरा होने की वजह से रिक्शा का एक पहिया गड्ढे में गिर गया जिससे रिक्शा पलट गया। रिक्शा पलट जाने से रिक्शा में बैठ बच्चे सड़क पर गिर गये। इसी रिक्शा में बैठी कक्षा नौ की छात्रा सूची अग्रवाल उसके नीचे दब गई। पीछे से आ रही स्कूल की बस के चालक ने सूची को उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शामली जनपद के सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा सूची अग्रवाल प्रतिदिन की भांति तैयार होकर ई रिक्शा से स्कूल गई थी, उसकी माता ने उसे सजा सवार कर प्रतिदिन की भांति स्कूल भेजा था। उसे नहीं पता था कि आज जिस जिगर के टुकड़े को वह स्कूल भेज रही है वह उससे आखिरी बार देख रही है अब वह वापस नहीं लौटेगी। सूची  ई-रिक्शा में बैठकर जब अपने स्कूल में जा रही थी तो रास्ते में सड़क के गड्ढे में पानी भरा हुआ था। चालक की गलतफहमी की वजह से ई रिक्शा का पहिया गड्ढे में गिर गया। जिसकी वजह से ई रिक्शा पलट गई रिक्शा में बैठे कुछ बच्चे सड़क पर गिर गए जबकि सूची अग्रवाल ई-रिक्शा के नीचे दब गई। जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीछे से आ रही सेंट फ्रांसिस स्कूल की बस के चालक में छात्रों ने सूची को ई रिक्शा के नीचे से निकाला और पास में स्थित एक हॉस्पिटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।