कौन है ये लेडी डॉन जो दे रही खुल्ली चिनौती, बोली-विकास दुबे को जानते हो ना...तो 4 करोड़ तैयार रखिए

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस ने गोंडा किडनैपिंग केस में बच्चे को सकुलश बरामद कर लिया है. वहीं एनकाउंटर में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक महिला छवि पांडेय  भी है. मामले में दो अपराधी घायल हैं, जिनका अस्तपाल में इलाज चल रहा है।इस बीच अपहरणकर्ता छवि पांडेय पाण्डेय और कारोबारी के बीच का एक ऑडियो  सामने आया है। इसमें छवि पांडेय सख्त अंदाज में कारोबारी को धमकी दे रही है कि अगर आपने कुछ भी कदम उठाने की उम्मीद की तो आप लड़के की उम्मीद छोड़ दीजिएगा। वहीं ऑडियो में वह ये भी कहती है कि विकास दुबे वाला मैटर तो पता ही होगा कि पुलिस किसका, कितना साथ देती है तो पुलिस तक जाने की आपको कोई जरूरत नहीं है। जाना है तो जा सकते हो, मैं मना नहीं कर रही।

/ Updated: Jul 25 2020, 06:19 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और जिला पुलिस ने गोंडा किडनैपिंग केस में बच्चे को सकुलश बरामद कर लिया है। वहीं एनकाउंटर में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक महिला छवि पांडेय  भी है. मामले में दो अपराधी घायल हैं, जिनका अस्तपाल में इलाज चल रहा है।इस बीच अपहरणकर्ता छवि पांडेय पाण्डेय और कारोबारी के बीच का एक ऑडियो  सामने आया है। इसमें छवि पांडेय सख्त अंदाज में कारोबारी को धमकी दे रही है कि अगर आपने कुछ भी कदम उठाने की उम्मीद की तो आप लड़के की उम्मीद छोड़ दीजिएगा। वहीं ऑडियो में वह ये भी कहती है कि विकास दुबे वाला मैटर तो पता ही होगा कि पुलिस किसका, कितना साथ देती है तो पुलिस तक जाने की आपको कोई जरूरत नहीं है। जाना है तो जा सकते हो, मैं मना नहीं कर रही।

पुलिस की तत्परता से जल्द सुलझी गुत्थी
पुलिस ने सूचना मिलते ही किडनैपर्स को ट्रैस करना शुरू कर दिया। इस दौरान अपहरणकर्ता लगातार अफनी लोकेशन बदल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को तब धर दबोचा जब अपनी कार से बच्चे को लेकर किसी और जगह के लिए निकल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी तमंचा भी बरामद किया है। किडनैंपिंग के महिला ने बच्चे के परिवार को फोन कर धमकी भरे अंदाज में चार करोड़ रुपये की मांग की थी।

कौन है छवि पांडे
अपहरण के इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है जिनमें सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे, सूरज का भाई राज पांडे, उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज गोंडा, दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज गोंडा के अलावा एक महिला छवि पाण्डेय शामिल हैं। छवि पांडे सूरज पांडे की पत्नी है जिसने कारोबारी के बच्चे का अपहरण करने के बाद फिरौती के लिए फोन किया था। छवि का ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है। यहां हम आपको उसी फोन कॉल के दौरान हुई बातचीत हूबहू सुना रहे हैं। ऊपर दिए ऑडियो में सुनिए पूरी बातचीत