फेरों से ऐन पहले दूल्हे ने की ऐसी डिमांड.... पूरा नहीं कर पाया पिता तो बैरंग लौटी बारात

वीडियो डेस्क। यूपी के कन्नौज जिले में दहेज का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। शादी 16 जून को थी। बारात दरवाजे पर थी। दुल्हन 16 श्रृंगार में तैयार थी। लेकिन देहज लोभी दुल्हा और उसके पिता ने जयमाल के मौके पर 50 हजार रुपये की फरमाइश कर दी। जिले के जगतपुर गांव के ग्रीश चंद्र कठेरिया ने मैनपुरी जनपद के निवासी देवेंद्र के साथ अपनी पुत्री शिवानी की शादी तय की थी। 
 

/ Updated: Jun 18 2021, 01:55 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। यूपी के कन्नौज जिले में दहेज का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। शादी 16 जून को थी। बारात दरवाजे पर थी। दुल्हन 16 श्रृंगार में तैयार थी। लेकिन देहज लोभी दुल्हा और उसके पिता ने जयमाल के मौके पर 50 हजार रुपये की फरमाइश कर दी। जिले के जगतपुर गांव के ग्रीश चंद्र कठेरिया ने मैनपुरी जनपद के निवासी देवेंद्र के साथ अपनी पुत्री शिवानी की शादी तय की थी।  पिता ने पहले ही बेटी के लिए गहने, रुपया, दूल्हे के लिए बाइक और घर के सामान की व्यवस्थाएं की हुई थीं। लेकिन दूल्हे ने जयमाल के मौके पर 50 हजार देने की मांग कर दी। असमर्थ बेटी का पिता गिड़गिड़ाता रहा, मिन्नतें करता रहा लेकिन दहेज लोभियों का दिल नहीं पसीजा। पिता ने आश्वासन दिया कि विदाई से पहले पहले वो कर्ज लेकर  50 हजार रुपये दे देगा लेकिन दूल्हा टस से मस नहीं हुआ। बेटी का पिता रोता रहा, गिड़गिड़ाता रहा।  मांग पूरी नहीं हुई तो दूल्हा स्टेज छोड़कर फरार हो गया। बाराती भी धीरे-धीरे गायब हो गए। जिसके बाद दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के नाना, शादी कराने वाले मध्यस्थ, कैमरामैन और दो गाड़ियों को बंधक बना लिया। पुलिस से दूल्हे की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। 
।