ज्ञानवापी मामले में कानपुर के काजी मुफ्ती ने कोर्ट से की अपील, कहा-गरिमा बनाए रखने के लिए लें सही फैसला
बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण को लेकर कानपुर में जमितुअल आवाम के तत्वाधान में शहर काजी मुफ़्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमे मुस्लिम व् गैर मुस्लिम समाज के लोगो ने शिरकत की। .शहर काजी ने बताया की जिस तरह से ज्ञानवापी का मसला उठा है, वो बिलकुल गलत है।
कानपुर: बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण को लेकर कानपुर में जमितुअल आवाम के तत्वाधान में शहर काजी मुफ़्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमे मुस्लिम व् गैर मुस्लिम समाज के लोगो ने शिरकत की। .शहर काजी ने बताया की जिस तरह से ज्ञानवापी का मसला उठा है, वो बिलकुल गलत है। यह मुद्दा नहीं उठना चाहिए था। लेकिन जब यह मुद्दा उठ गया है। तो यह हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट तक है। इसलिए अपील करता हूँ की इसको सही से देखे और जो चीज सही है। उसपर फैसला करना चाहिए। ताकि हिन्दुस्तान की अदालत की गरिमा बरकरार रहेऔर किसी भी फिरके या समुदाय को तकलीफ न हो सके ।