ज्ञानवापी मस्जिद श्रृंगार गौरी केस: 11 नवंबर को होगी अगली सुनवाई, आपत्ति पर दाखिल किया जाएगा जवाब
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस को लेकर जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 नवंबर की तारीख तय की गई।
वाराणसी के ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी दर्शन पूजन मामले में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में अगली तारीख 11 नवंबर की तय की गई है। अदालत की कार्रवाई के बारे में बताते हुए वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन ने कहा कि वादी पक्ष द्वारा 82 ग के तहत जो कमीशन की कार्यवाही आगे बढ़ाने की बात अदालत में कही गई है उस पर प्रतिवादी अंजुमन इंतजाम या कमेटी ने अपनी अपत्ति कोर्ट में दाखिल कर दी है। जिस पर अदालत ने वादी पक्ष को अपना पक्ष रखने के लिए 11 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है इस तिथि पर वादी पक्ष प्रतिवादी पक्ष की आपत्ति पर अपना जवाब दाखिल कर देगा।
वही कोर्ट में हुई कार्रवाई को लेकर प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता रईस अहमद ने कहा कि हमने अदालत की मांग के अनुसार अपनी आपत्ति दाखिल कर दी है। अब इस पर वादी पक्ष जो जवाब देगा उसका उत्तर दिया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि ज्ञानवापी मामले को लेकर 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है। इसको लेकर भी अधिवक्ताओं ने वहां पर जानकारी साझा की।