विकलांग पत्रकार की जमीन पर दबंगों के किया कब्जा, शिकायत के बाद पत्रकार दंपति की घर में घुसकर की पिटाई

कौशांबी जिला में करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में रह रहे पत्रकार चंद्रभान विकलांग है। उनकी पत्नी भी विकलांग हैं। उनकी जमीन पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है। अपनी जमीन पाने के लिए वह बराबर अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद दबंगों के चंगुल से उनकी जमीन मुक्त नहीं हो सकी है। 

/ Updated: Jul 15 2022, 04:55 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कौशांबी जिला में करारी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में रह रहे पत्रकार चंद्रभान विकलांग है। उनकी पत्नी भी विकलांग हैं। उनकी जमीन पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है। अपनी जमीन पाने के लिए वह बराबर अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन वर्षो बीत जाने के बाद दबंगों के चंगुल से उनकी जमीन मुक्त नहीं हो सकी है। इसी मामले की खुन्नस लेकर दबंग बुधवार को उनके साथ अभद्रता करने लगे जिस पर चंद्रभान ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस के साथ करारी थाना पुलिस को दिया। 

घटनास्थल डायल 112 पुलिस और स्थानीय चौकी पुलिस पहुंची दोनों पक्षों की बातचीत को सुनकर पुलिस वापस लौट रही थी लेकिन जैसे ही पुलिस पीछे मुड़कर वापस जाने लगी दबंगों ने विकलांग पत्रकार दंपति पर हमला बोल दिया। घर के भीतर घुसकर पत्रकार उसकी पत्नी को पीटा गया और गाली गलौज की गयी। काफी देर तक मौके पर उत्पात और अराजकता दबंग मचाते रहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मामले की तहरीर लेकर विकलांग पत्रकार स्थानीय चौकी पुलिस के पास पहुंचे लेकिन चौकी पुलिस ने तहरीर लेने और मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। जिससे चौकी पुलिस का एक बार फिर हमलावरों से प्रेम उजागर हो गया। उसके बाद बिकलांग पत्रकार करारी थाना पहुंचे इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे। मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक ने यह कहकर कि इंस्पेक्टर आएंगे तो तहरीर देना विकलांग पत्रकार को वापस कर दिया। चौकी थाना का चक्कर लगाते 24 घंटे बीत गए मामले में पुलिस ने मुकदमा नही दर्ज किया। आरोपियों की पुलिस ने गिरफ्तारी भी नहीं की। जिस पर विकलांग पत्रकार चन्द्रभान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और संपूर्ण प्रकरण की जानकारी देते हुए उन्होंने कार्रवाई की मांग की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।