लॉकडाउन में हनुमान भरोसे चल रहा जीवन, सुनिए राम मंदिर के निर्माण पर क्या कहते हैं प्रसाद विक्रेता

वीडियो डेस्क। लॉकडाउन में पूरे देश के साथ राम नगरी पर भी विपत्ती आई। लॉकडाउन होने से सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ी प्रसाद विक्रताओं को। लेकिन आस्था ऐसी है कि इन हनुमान भक्तों का कहना है कि दाल रोटी की भगवान ने कभी कोई कमी नहीं होने दी। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। लॉकडाउन में पूरे देश के साथ राम नगरी पर भी विपत्ती आई। लॉकडाउन होने से सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ी प्रसाद विक्रताओं को। लेकिन आस्था ऐसी है कि इन हनुमान भक्तों का कहना है कि दाल रोटी की भगवान ने कभी कोई कमी नहीं होने दी। आजीविक ऐसे ही चलती रही। लेकिन शहर के सौंदर्यीकरण में इनकी दुकान चली जाएगी। इन प्रसाद विक्रेताओं का कहना है कि नए राम मंदिर में नई दुकानों के साथ इनकी दुकानों को भी जगह मिले। 

Related Video