एंबुलेंस चालक ने तोड़ा स्वास्थ्यकर्मी का हाथ, पुलिस ने दी झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी 

यूपी के हरदोई में एंबुलेंस चालक के द्वारा एक स्वास्थ्यकर्मी का हाथ तोड़ने का मामला सामने आया। दरअसल नशे में धुत एंबुलेंसकर्मी मोटरसाइकिल मांगने गया था। हालांकि इसी बीच नाराजगी में उसने साथी का हाथ तोड़ दिया। 

/ Updated: Dec 24 2022, 04:17 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एम्बुलेंस चालक की दबंगई का मामला सामने आया है। टोडरपुर सीएचसी में कार्यरत एक कर्मचारी से एम्बुलेंस चालक ने शराब के नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल मांगी। कर्मचारी ने मना किया तो एम्बुलेंस चालक हाथापाई पर उतर आया। एम्बुलेंस कर्मी द्वारा अपने सहयोगी स्वास्थ कर्मी पर डंडे से हमला कर दिया जिससे उसका हाथ टूट गया। घटना के बाद एम्बुलेंस कर्मी मौके से फरार हो गया।

पीड़ित स्वास्थ कर्मी का आरोप है कि लगातार पुलिस में मामला दर्ज ना कराने को लेकर राजनीतिक दवाब बनाया जा रहा है। पीड़ित स्वास्थ कर्मी ने जब पुलिस ने शिकायती प्राथना पत्र दिया तो थानाध्यक्ष ने उसको 376 के झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी है। मामला बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के टोडरपुर सीएचसी से सामने आया है।