कम्बल वितरण समारोह में पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल, कोविड प्रोटोकॉल की जनता से अपील कर दिया बड़ा बयान
यूपी के जिले हरदोई में पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल ने कोविड को लेकर कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जनता से अपील भी की। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंदों के लिए सरकार कम्बल के साथ-साथ रैन बसेरा का भी इंतजाम किए है।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई के गांधी भवन में प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल एक कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जरूरतमंदों की सहायता के लिए लगी हुई है । सरकार ने एक साल के लिए मुफ्त अनाज योजना आगे बढ़ा दी है। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रत्येक योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले। उन्होंने कोविड को लेकर कहाकि सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और सरकार की सारी तैयारी है सभी व्यवस्था है,पहले भी लड़े और जीते है फिर लड़ेंगे और जीतेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद जयप्रकाश मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के हित के लिए लगी हुई है चाहे वह किसानों की किसान सम्मान निधि हो चाहे वह सामूहिक शादी विवाह हो सभी वर्गों के हित के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। जरूरतमंद को ठंड से बचाने के लिए सरकार ने जहां कम्बलों की व्यवस्था की गई है कि है वही रैन बसेरा जगह-जगह बनाए गए हैं। अलाव की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।कोविड को लेकर नितिन अग्रवाल ने कहा कि सरकार पूरी तरीके से तैयार है और सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है।कहा हम पहले भी लड़े थे और जीते हैं फिर लड़ेंगे फिर जीतेंगे उन्होंने।कहा कि सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।बिहार में शराब से मौतों को लेकर यूपी में क्या तैयारी है इस पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि यहां लगातार अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है पुलिस टीम के सहयोग से आबकारी कार्य कर रही है।खुले घूम रहे आवारा गोवंश को लेकर उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने जानवरों को छोड़ें नहीं उनकी सेवा करें सरकार धन दे रही है।