गोद में एक माह की मृतक बच्ची का शव लेकर SP कार्यालय पहुंची मां, कहा- थाने में नहीं पसीजा पुलिसकर्मियों का दिल

यूपी के हरदोई जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक माह की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मासूम की मां थाने में शिकायत के लिए पहुंची लेकिन उसको देखकर पुलिसकर्मियों का दिल भी नहीं पसीजा। उसके बाद वह एएसपी कार्यलय पहुंचकर न्याय की गुहार लगवाई।

/ Updated: Jul 13 2022, 03:25 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: मामूली बात पर लोगों के बीच विवाद को लेकर राज्य में कई घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पारिवारिक विवाद में बड़े भाई, उसकी पत्नी, बच्चों ने अपने ही भाई रामदेव और उसकी पत्नी पुष्पा देवी के साथ मारपीट की। इस समय वह अपनी एक माह की बच्ची की दवा लेने के लिए पत्नी के साथ जा रहा था। तभी रामदेव के भाई किशनपाल व उसके बेटे अजीत ने उनके साथ मारपीट की। जिसमें एक माह की बच्ची को भी चोटे आई।

जानकारी के अनुसार यह मामला हरदोई के लखमापुर गांव के पाली थाना क्षेत्र का है। जहां बीते 6 जुलाई को दो भाइयों के बीच मोबाइल गायब होने को लेकर विवाद हो गया और बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इसी दौरान उनकी एक माह की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई लेकिन इलाज के दौरान बुधवार 13 जुलाई को उसकी मौत हो गई। पीड़िता का कहना है कि इसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में की थी लेकिन स्थानीय पुलिस ने 07/16 की कार्यवाही कर मामले को रफा-दफा कर दिया। पीड़ित महिला पुष्पा देवी मृत बेटी के शव को लेकर पाली थाने गई। लेकिन कार्यवाही के नाम पर दरोगा ने गाली गलौज कर भगा दिया। जिससे परेशान होकर पुष्पा देवी मृत मासूम बच्ची को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गई। 

एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह से महिला ने मिलकर शिकायत की। जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुष्पा देवी को कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि महिला ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है लेकिन पुलिस ने कार्यवाही की थी। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा।