बेटे को एनकाउंटर में मारी गोली तो पिता को पड़ा हार्ट अटैक, बहन ने कहा झूठे मुकदमे ने घर किया बर्बाद
हरदोई पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ में गोली मारने का संगीन आरोप लगा है। पुलिस ने जिस युवक को गोली मारी उसके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मामले को लेकर पीड़ित परिजन डीएम से शिकायत करने पहुंचे।
हरदोई: मंझिला इलाके के एक परिवार ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने डीएम से पुलिस की फर्जी मुठभेड़ की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। सेना के जवानों के साथ पहुंचे परिवार ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने अपने भाई इरफान को फर्जी फंसाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इरफान की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उसके पिता फारुख की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिससे पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। इरफान की बहन चांदनी ने कहा राजनीतिक दवाब में पुलिस ने झूठे मुकदमे में उसके भाई को फंसाया है।
मंझिला थाना क्षेत्र के पेंगू सराय के एक परिवार ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके भाई इरफान को पुलिस ने फर्जी तरीके से पकड़कर मुठभेड़ में गोली मार दी। जिसकी खबर सुनकर उसके पिता फारुख की मौत हो गई है। इरफान के दो भाई सेना में बाड़मेर और लेह में तैनात हैं, वह देश की सेवा कर रहे हैं, और उनका भाई इरफान घर के कामकाज देखता था। जिसे पुलिस पूछ रही थी इस पर इरफान खुद चलकर पुलिस के पास गया और पूछा कि क्यों पूछ रहे थे। जिस पर पुलिस ने इरफान को गाड़ी में डाल लिया और थाने पर पिटाई की। जिस की खबर सुनकर उसके पिता फारूक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसके गांव पेंगू सराय जाकर शाम 7 बजे 3 दिसंबर को उसका एनकाउंटर कर दिया।