स्टेशन मास्टर ने मारपीट के बाद की फायरिंग, नाराज गेटमैन ने अवध आसाम समेत कई ट्रेनों को रोका
यूपी के हरदोई में स्टेशन मास्टर ने मारपीट के बाद फायरिंग की। इस घटना से नाराज गेटमैन ने अवध आसाम समने कई ट्रेनों को रोक दिया। उसने ट्रैक पर लाल झंडी लगाकर अप व डाउन ट्रैक को रोक दिया।
हरदोई: टोडरपुर स्टेशन के अंतर्गत सराय खास रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि करीब दो वर्ष से स्टेशन मास्टर विशाल वर्मा उसको प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। जिसकी सूचना उसने विभागीय अधिकारियों को दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे स्टेशन मास्टर विशाल वर्मा के हौसले बुलंद हो गए। गेटमैन ने आरोप लगाया कि उसी रंजिश को मानते हुए शनिवार को विशाल वर्मा ने सराय खास फाटक पर पहुँच कर वहाँ तोड़फोड़ की और उसके साथ गाली गलौज व मारापीट की, इतने पर विशाल वर्मा का गुस्सा शांत नहीं हुआ, उसने गेटमैन सुनील के ऊपर फायर कर दिया।
किसी तरह सुनील अपनी जान बचाकर वहाँ से भाग गया। इधर विशाल वर्मा भी वहाँ से निकल गए बाद में सुनील ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दूरभाष पर दी। काफी देर इंतज़ार करने के बाद जब कोई नही पहुँचा तो उसने ट्रैक पर लाल झंडी लगाकर अप व डाउन ट्रैक को रोक दिया। लाल झंडी लगने से सामने से आ रही राजधानी, अवध आसाम एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों को रोक लिया गया। सुनील का कहना है कि या तो मेरा तबादला कर दिया जाए या स्टेशन मास्टर विशाल वर्मा पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। वह बिहार का निवासी है उसका यहाँ कोई नही है इसलिए उसको परेशान किया जा रहा है। सुनील ने साफ शब्दों में कहा कि यदि कोई कार्यवाही नही हुई तो ट्रेन यही खड़ी रहेगी और वह आत्महत्या कर लेगा।