अस्पताल में झोलाछाप कर रहें मरीजों का अजीबो-गरीब इलाज, हाथ की हड्डी टूटने पर चढ़ाया 'कागज' का प्लास्टर

यूपी के हरदोई जिले में मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में झोलाछाप कंपाउंडर मरीजों का इलाज कर रहे है। हाथ के फैक्चर को ठीक करने के लिए कागज के गत्ते से प्लास्टर किया जा रहा है। इतना ही नहीं कर्मचारी समेत डॉक्टर भी पहचानने से मना कर रहे है। 

/ Updated: Jul 20 2022, 02:04 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई के मेडिकल कॉलेज में अजीबोगरीब नजारा सामने आया है। यहां हाथ फ्रैक्चर होने पर प्लास्टर के लिए कागज के गत्ते को सपोर्ट के लिए बांधा जा रहा है। जब इलाज हो रहा था तो तीमारदारों ने वीडियो बना लिया। यह मामला जब मेडिकल कॉलेज प्रशासन की संज्ञान में आया तो प्रशासन अब उस कर्मचारी को ढूंढ रहा है कि किसने इलाज किया। हरदोई के रेलवे गंज के स्टेट बैंक के पीछे रहने वाले 48 वर्षीय श्यामू गुप्ता का हाथ एक दुर्घटना में टूट गया था। जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे। वहां की इमरजेंसी में उनका इलाज शुरू हो गया। डाक्टरों ने बताया कि उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ेगा। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी प्लास्टर चढ़ाने से पहले कागज के गत्ते का सपोर्ट हाथ में लगा रहा है। साथ ही उसमें रूई भर रहा है। श्यामू को बताया गया कि इसके बाद उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ाया जाएगा।

पीड़ित ने बताया कि गत्ते के साथ ही बंधा है प्लास्टर
इस मामले में जब पीड़ित श्यामू से बात की गई तो उन्होंने बताया, "मेरा एक्सीडेंट हुआ। जिसके थोड़ी देर बाद मेरा हाथ सूज गया। दर्द भी हो रहा था, मैं मेडिकल कॉलेज गया तो वहां इमरजेंसी में गया। वहां डॉक्टरों ने देखते ही बताया कि मेरा हाथ टूट गया है। वहां उन्होंने कंपाउंडर को बुलाया और प्लास्टर करने को कहा। उसने प्लास्टर से पहले गत्ते का सपोर्ट लगाया। इलाज करते हुए वीडियो मेरे साथ आए साथी ने बना कर सोशल मीडिया में डाल दिया। जिसका मुझे बाद में पता चला। फिलहाल, वह प्लास्टर अभी भी मेरे लगा हुआ है।"