पैसा निकालकर घर जा रहे अध्यापक को टप्पेबाजों ने बनाया निशाना, ई-रिक्शे में इस तरह से लाखों रुपए का लगाया चूना
यूपी के जिले हरदोई में पैसा निकालकर घर जा रहे अध्यापक को टप्पेबाजों ने निशाना बना लिया। बैंक से एक लाख रुपए निकालकर ई-रिक्शे में बैठे अध्यापक की जेब काटकर टप्पेबाज बीच रास्ते में उतरकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में शाहाबाद कस्बे में टप्पेबाजों ने एक रिटायर्ड अध्यापक की जेब पर हाथ साफ कर दिया। रिटायर्ड अध्यापक की जेब काटकर एक लाख की टप्पेबाजी करने के बाद मौके से फरार हो गए। शहर के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जंगलिया निवासी राम अवतार रिटायर अध्यापक हैं। वह आर्यावर्त ग्रामीण बैंक से एक लाख रुपए निकालने के बाद बैटरी वाले रिक्शा से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच कई अन्य लोग उस रिक्शे पर सवार हुए और वह बीच रास्ते में उतर लिए। इसी दौरान उन्होंने बीच रास्ते में ही राम अवतार की पेंट की जेब काटकर रुपए निकाल लिए। जेब काटने के बाद जैसे ही रिक्शा रुका दोनों टप्पेबाज रुपए लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
टप्पेबाजी का शिकार हुए रिटायर्ड अध्यापक राम अवतार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल इस घटना से शाहाबाद में दहशत का माहौल है और आम नागरिक ज्यादा रुपया इधर-उधर ले जाने से डर रहा हैं। दहशत के बीच शाहाबाद के लोगों का कहना है कि टप्पेबाजी की घटना को रोकने में पुलिस फिसड्डी साबित हो रही हैं। अभी हाल ही में टप्पेबाजी की कई घटनाएं हुई है, जिससे शाहाबाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हैं। शाहाबाद पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। जल्द ही टप्पेबाजी की घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।