हरदोई: गांव वालों ने रात में स्कूल में किया ऐसा कारनामा, सुबह होते ही भाग खड़े हुए बच्चे

यूपी के हरदोई में ग्रामीणों ने बच्चों को विद्यालय में बंद कर दिया। सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों ने जब ये नजारा देखा तो वह स्कूल से भाग खड़े हुए। ग्रामीणों का कहना है कि पशु उनकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। 

/ Updated: Dec 14 2022, 01:16 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम खेरिया में देर रात से ग्रामीणों ने परिषदीय विद्यालय का ताला तोड़कर 300 आवारा जानवर बंद कर दिए। सुबह शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंचे तो ग्रामीणो ने उन्हें गेट के बाहर कर दिया। स्कूल पहुंचे छात्र आवारा पशु देखकर धीरे धीरे घर भाग गए। शिक्षक पूरे समय तक गेट के बाहर बैठे रहे। लेकिन तब तक समस्या जस की तस बनी रहीं। ग्रामीणों ने काफी समय से परेशानी होने की बात कही है। किसानों ने कहा कि आवारा पशुओं की वजह से फसल की पैदावार नहीं हो रही है और घर के नौजवान बाहर कमाने जा रहे है। जिससे घर में बहुएं सधवा होते हुए विधवा की जिंदगी जी रही है। 

प्रधानाध्यापक प्रीति दीक्षित ने उच्चाधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र व हरियावां ब्लॉक के ग्राम खेरिया में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने देर रात प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर सैकड़ों पशुओं को बंद कर दिया। सुबह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक व बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल के अंदर सैकड़ों की संख्या में आवारा पशु भरे हुए थे। जिसको देखकर शिक्षक और बच्चे भयभीत दिखे। शिक्षकों ने स्कूल में जाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया। साथ ही साथ बच्चों को भी अंदर घुसने नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पूरे इलाके में सैकड़ों बीघा गेहूं व अन्य फसल आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दी है।