ग्रामीणों ने जूते की माला पहनाकर गांव में लगाया था चक्कर, खुन्नस निकालने के लिए महिला के साथ की ऐसी हरकत

यूपी के जिले हरदोई में खुन्नस निकालने के लिए महिला को इस कदर पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पति का आरोप है कि एक साल पहले आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी तो ग्रामीणों ने जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में चक्कर लगवाया था।

/ Updated: Oct 27 2022, 12:16 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई के सुरसा इलाके में दबंगो ने एक महिला से जमकर मारपीट की है। जिसमें पुरानी रंजिश में मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों ने घायल महिला को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। सुरसा थाना क्षेत्र के दहिंती सलकूपुर में दबंगो ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। जिसे गंभीर हालत में परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। उसके बाद गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन रामप्यारी पत्नी परमाईलाल सरोज की मौत हो गई। 

मृतका के पति परमाईलाल सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया है कि रंजिशन गांव के ही राम लड़ैते, होरीलाल, सुशील संतराम ने रामप्यारी को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका शौच के लिए गई थी और इसी दौरान चारों आरोपियों ने पकड़कर उसके साथ मारपीट की। जिसमें रामप्यारी के चेहरे और सिर पर चोटे आई है। मृतका के भतीजे ने आरोप लगाया कि उसकी बड़ी मम्मी रामप्यारी खेत में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान रामलड़ैते, होरीलाल, सुशील, संतराम आ गए, जोकि रामप्यारी से पहले से रंजिश मानते थे। 

आरोपियों ने एक वर्ष पूर्व रामप्यारी से छेड़छाड़ करते हुए उठाने की धमकी दी थी। जिसके बाद गांव के लोगों ने इन चारों आरोपियों को जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया था। इसके बाद गांव के लोगों ने कहा कि इन्हें माफ कर दिया जाए। इसी को लेकर रामप्यारी से आरोपी रंजिश मानते थे। महिला से बदला लेने के लिए आरोपियों ने उसे घेरकर मारापीटा। जिसकी सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि रंजिशन मारपीट में एक महिला की मौत हुई है। जिसके शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जायेगी, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।