गोवर्धन में बनेगा हेलीपैड तो वृन्दावन के लिए बनेगी एलिवेटेड रोड, सुनिए मथुरा के विकास को लेकर क्या बोले मंत्री
मथुरा पहुंचे योगी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि गोवर्धन से बनेगा हेलीपैड तो वहीं वृंदावन में एलिवेटेड रोड बनेगी। उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार से पहले पर्यटन क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ था।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार देर शाम मथुरा पहुंचे। यूपी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय अमृत संगीत उत्सव का उद्घाटन किया। चार दिवसीय संगीत उत्सव का समापन 9 मई को होगा।
राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि योगी सरकार से पहले पर्यटन क्षेत्र में प्रदेश बहुत पिछड़ा था। उन्होंने कहा कि जबसे राज्य में योगी सरकार आई है, तबसे पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने बताया कि गोवर्धन में हेलीपैड व चहुंमुखी के विकास का खांका खीचा जा चुका है। मथुरा से वृन्दावन के लिए एलिवेटेड रोड भी बनेगी।