लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण हादसा, कार सवार समेत 6 लोग हुए घायल
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिया न0 237 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए ।कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है ।
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिया न0 237 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए ।कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है ।
आपको बता दें कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकराई हादसे में कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। कार में सवार 6 लोग फरीदाबाद से बनारस की ओर जा रहे थे। जैसे ही बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र इलाके में पहुंचे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे की पुलिया नंबर 237 के सामने अचानक बेकाबू कार डिवाइडर से टकरा गई ।जिसमें से बानो खातून सानिया फरीदपुर जनपद गाजीपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराती है टक्कर इतनी भयानक होती है कि कार के परखच्चे उड़ जाते हैं। घटनास्थल पर पहुंचे यूपी का कर्मियों ने घायलों को कार से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने चार की हालत गंभीर बताते हुए और चार कर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया। घटना की सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है घटना के पीछे क्या वजह है इस की फिराक में जुटी है।