कानपुर में कैसे ऑन द स्पॉट हो गई 17 लोगों की मौत...चश्मदीद ने बताई 2 बड़ी वजह

वीडियो डेस्क। कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर में मंगलवार रात टेंपो और डबल डेकर बस की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई। दिल दहला देने वाला ये हादसा सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर में मंगलवार रात 8.30 बजे के करीब हुआ है। इस हादसे में बिस्किट फैक्ट्री के सामने अनियंत्रित बस ने टेंपो को टक्कर मार दी।  

/ Updated: Jun 09 2021, 04:36 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर में मंगलवार रात टेंपो और डबल डेकर बस की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई। दिल दहला देने वाला ये हादसा सचेंडी थाना क्षेत्र के किसान नगर में मंगलवार रात 8.30 बजे के करीब हुआ है। इस हादसे में बिस्किट फैक्ट्री के सामने अनियंत्रित बस ने टेंपो को टक्कर मार दी।  टक्कर के बाद बस पुल से नीचे गिर गई। ये बस उन्नाव से गुजरात के राजकोट जा रही थी। मृतकों में ज्यादातर मजदूर बताए जा रहे हैं। हादसा पर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी संवेदना व्यक्त कीं साथ मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि बस 52 सीटर थी लेकिन इसमें 115 से ज्यादा यात्रियों को बैठाया गया था। ज्यादातर यात्री मजदूर ही थे। बस के कंडक्टर और ड्राइवर दोनों ने शराब भी पी रखी थी। वहीं 8 सवारियों के टैंपों में 18 लोग भरे हुई थे। जिनकी मौत हुई वे सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।